poco x7 pro AnTuTu score, bgmi, free fire 60fps performance और सभी features

Poco x7 Pro
poco x7 pro dual tone colour black and yellow

poco x 7 pro इस स्मार्ट फोन को best gaming phone under 20,000 भी बोल सकते है क्यू की जो कमाल की specifications ये स्मार्टफोन आपको देता है वो कोई भी स्मार्टफोन कंपनी आपको इस price range मे दे ही नहीं सकती है जैसे की कुछ  बड़े features है UFS 4.0 storage , battery 6550mAh की उसी के साथ 1.5k  resolution का कमाल का display और media-tek का processor जिससे आपको poco X7 pro मे 1.7 Million का AnTuTu score मिलता है, sony के camera sensor के साथ जो आपको देता है 4k video recording और भी बहुत कुछ  वो भी मात्र 20,000 के इस poco X7 pro मे । 

poco X7 pro design and color
poco X7 pro design and color

poco X7 pro का design

poco X7 Pro तीन design के साथ मे आता है जीसमे से दो polycarbon यानि plastic डिजाइन के साथ देखने को मिलते है और बैक मे dual tone colour मिलता है matte और shiny touch के साथ मे वही वही इस बार desigh मे सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है की दो नये कलर green और black के साथ poco X7 Pro india मे launch हुआ है। 
वही poco X7 Pro का तीसरा design poco के iconic yellow और black color के साथ मे launch हुआ जो की vegan leather design के साथ मिलता है जिसकी quality भी काफी बेहतरीन है, उसी के साथ बात करे फोन के weight की तो 6550mAh की बड़ी battery होने के बाद भी इस स्मार्टफोन का weight केवाल 199 gram है और ये फोन 8.06mm thin (पतला) देखने को मिलता है जो की inhand काफी जादा premium,handy और boxy महसूस होता है पर side frame metal का नहीं plastic का मिलता है। 
कुछ और जरूर बाते और  features जो आपको मिलते है जैसे की 

  • box के अंदर phone cover मिलता है । 
  • phone के ऊपर screen protector लगा हुआ रहता  है । 
  • box मे charger sath मिलता है 
  • ऊपर की तरफ noice cancelling microphone 
  • USB -2.0, Type-C port
  • Dual sim card spot
  • IR blaster
  • Ip 66+68+ 69 

आप अगर best allrounder के बारे मे जानना चाहते है वो भी केवाल 20,000 की price मे तो और पढे पर click करे  

poco X7 Pro display
poco X7 Pro 1.5k Amoled display

poco X7 Pro का display

poco X7 Pro मे आपको को मिलता है 6.67 inch का Flat Punch Hole वाला LTPS – 1.5k Resolution AMOLED display panel जो आता है 120Hz के refresh rate और 480Hz Touch Sampling Rate के साथ जिससे की display काफी जादा smooth feel होता है normal या gaming दोनों ही समय पे, साथ ही protection के लिए poco X7 Pro मे आपको मिलता है  Corning Gorila Glass 7i  जिससे की आपका फोन बड़े ही आराम से छोटे-मोठे झटके झेल सकता है , डिस्प्ले की quality काफी जादा बेहतरीन है आप चाहे gaming करे या content watching , इस फोन मे आपको 1400 nits की Heigh Brightness और 3200 nits की Peak Brightness मिल जाती है जिससे की ये डिस्प्ले बाहर धूप मे भी आराम से नजर आता है बात करे कुछ जरूरी features की तो YouTube पे 4k video आराम से चल जाते है उसी के साथ मे HDR+60 FPS तक का support मिलता है वही Amazon Prime Video पे आपको 1080p तक की video quality देखने को मिल जाएगी और Netflix पे Dolby Vision के साथ Special Audio का support मिलता है क्यू की ये 10+2 BIT वाला AMOLED display है जो आता है 1920Hz PWM Dimming के साथ और डिस्प्ले के अंदर Indisplay Optical Finger Print Sensor मिलता है जिसकी phone unlock speed काफी जादा तेज है। 

poco X7 Pro processor और antutu score

poco X7 Pro का processor और AnTuTu score

poco X7 Pro का सबसे main और heighlighting USP है इस स्मार्टफोन का processor जो 20,000 के range के किसी भी फोन मे आपको नहीं मिलेगा ,इस स्मार्टफोन मे आपको देखने को मिलता है Media-Tek  की तरफ से आने वाला Dimensity 8400 Ultra 5G Processor जो की केवाल 4nm पे  बना है और ये processor जितनी best  performance देता है उतना ही battery backup भी ये processor BGMI, Free Fire,COD जैसे बड़े बड़े  games को lagfree, heigh Fps और Max setting पे आराम से चला सकता है और Media-Tek का ये processor आपको 20,000 के अंदर केवाल poco X7 Pro मे ही देखने को मिलता है जिससे की ये फोन बंता है best gaming phone under 20,000
poco X7 Pro मे आपको base varient ही 8 GB RAM/256 GB storage के साथ मिलजाता है वो भी UFS 4.0 storage speed और LPDDR5X RAMके साथ मे जो की miltitasking और fast app opening मे बहुत काम आता है और gaming के समय आपको best performance निकाल के देते है। 

poco X7 Pro bgmi fps
poco X7 Pro bgmi 60fps

poco X7 Pro के benchmarks test की बात करे तो AnTuTu score 1.7  million से 1.9 million तक आता है वही Geekbemch test मे Single Core 1590 का score  और Multi Core मे 6206 तक का स्कोर निकल के आ रहा है जोकी काफी जादा कमाल के score होते है इस phone के लिएउसी के साथ मे आपको इस फोन मे अलग से game mode भी देखने को मिलता है और इस फोन मे आप bgmi 60 fps और free fire max setting पे आराम सेकह सकते है और आगे चल के update के बाद 90 Fps और 120 Fps  का opstion भी  मिलेगा क्यू की ये chipset काफी powerful है । 
best बजट फोन के बारे मे जाने 

poco X7 Pro camera
poco X7 Pro camera

poco X7 Pro का camera

poco x7 pro मे आपको dual camera setup देखने को मिलता है metal module के साथ जो की देखने मे काफी जादा premium लगता है और right side मे एक camera flash light मिल जाती है बात करे कैमरा की तो poco x7 pro मे आपको main primary sensor 50MP SONY की तरफ से आने वाला sony LYT-600 मिलता है F/1.5  aperture के साथ और OIS support के साथ देखने को मिलता है जिससे की video recording काफी बढ़िया और stable होती है। 
Secondary Camera sensor की बात करे तो 7 MP का Ultra Wide कैमरा मिलता है जीसमे आपको f/2.2 का aperture मिलता है जो की price के हिसाब से काफी अच्छा है क्यूकी ये कैमरा आपको 4k मे video recording कर सकता है वो भी 60 Fps पे जो की काफी सही बात हो जाती है इस price range और इतने बड़े बड़े gaming features और performance के साथ । 
poco x7 pro के camera के कुछ jaruri features 

  • 4K+ 60 FPS Video recording
  • Dual Video mode
  • Ai-watermark
  • Slow Motion Video recording
  • Long Exposure
  • Photo to Document
  • Night Mode
  • Multiple Ai features in camera and gallery 

 front मे आपको मिलता है 20MP का Front camera और ये भी 4k 60 fps  की recording करता है।

poco x7 pro battery and os

poco x7 pro battery और important features

poco X7 pro मे battery को लेके भी कोई compromise नहीं किया गया है gaming phone के हिसाब से आपको मिलती है 6550 mAh की India largest Silicon Carbon Tech and Solid electolyte Battery जो आता है 90w के fast charger के साथ  जो आपके स्मार्टफोन को मात्र 45 mint मे  0 से 100%  ful charge कर देता है और सबसे जरूरी चीज जो poco x7 pro को एक ultimate gaming phone बनती है 500 mm square का stainless steel VC cooling Technology जो आती है 3D ice loop system के साथ जो battery optimization और performance को boost करता है  और फोन को gaming के समय बिल्कुलक भी गरम नहीं होने देता । 

poco x7 pro with android 15
poco x7 pro with android 15 important features

poco x7 pro Android 15 के साथ आता है और उसमे आपको Xiaomi Hyper OS का support देखने को मिलता है उसी के साथ 3 साल तक के android update मिलते है और 4 साल के security update आपको इस package मिलता है उसी के साथ कुछ बहुत ही और बाते जो आपको जननी चाहिए जैसे की

  • Poco Dailer + call recording
  • NFC Support
  • 5GSA
  • NSA
  • Dual 4G VOLET
  • WiFi-6
  • Bluetooth 5.3

    ये सारे features poco x7 pro को और भी जादा बेस्ट बनाते है और साथ ही मिलते है Ai के कमाल के फीचर्स जेसे image मे से object remove करना और भी बहुत कुछ मात्र 20,000 की कीमत मे अगर आप केवाल gaming के लिए एक फोन देख रहे है तो इससे जादा बढ़िया इस price मे कोई भी दूसरा स्मार्टफोन नहीं है ।  

आयसे ही नये और informative tech review और news जानने के लिए FOLLOW -; www.techysparrow.com को  और पाए tech से जुड़ी सारी जानकारी सबसे सहले और बिना किसी भेद भाव के और आयसे ही हमसे जुड़े रहिए  धन्यवाद । 

motorola का सबसे best smartphone under 20,000 अभी जाने इसके बारे मे

moto edge 60 fusion का processor, display और AnTuTu score?

realme p4 pro 5G : ip-66 ratting, display, camera, battery, processors सारी update

vivo t4 pro 5G : display, performance और AnTuTu score

Leave a Comment