moto edge 60 fussion के साथ motorola india ने बजट परफॉरमेंस फोन के सेगमेंट मे अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है। moto edge 60 fussion मे quad curve display, sony का बड़ा सा camera सेन्सर और media-tek Dimensity के procssor साथ मे 5,500 mAh की बड़ी battery वो भी 68w charger के साथ ये सारी specifications और features मिल के बनाते है moto edge 60 fussion को 21,000 की price range का सबसे best और बजट allrounder smartphone जो की आता है कमाल के Ai- Features के साथ मे और Mil-Std -810H की certification के साथ ।
moto edge 60 fusion

moto edge 60 fusion desing
moto edge 60 fusion मे आपकोmoto का वही moto edge 50 fusion वाला Vegan Leather बैक पे मिलता है पर ये और भी जादा प्रीमियम लगता है देखने से और टच करने से भी और बीच मे motorola का logo मिलता है जो की देखने मे काफी अच्छा दिखता है और ऊपर left corner मे camera setup मिलता है ।
side frame मे मेटेल की जगह पे आपको प्लास्टिक की फ्रेम देखने को मिलती है जिसके क्वालिटी काफी प्रीमियम है उसी के साथ फोन का weight 180 g है और moto edge 60 fusion केवाल 8.2 mm slim design के साथ मे आता है उसी के साथ दो-दो ip rating के साथ मे ip-68 और ip-69 की water resistance rating के साथ मे ।
vivo t4 pro 5g के बारे मे जाने

moto edge 60 fusion display
moto edge 60 fusion मे मिलता है 6.7 inch का quad curved, 1.5 K resolution और 120 Hz का 10-BIT pOLED display जो आता है 1400 Nits की HBM- Brightness के साथ और 4500 Nits की peak-Brightness के साथ मे और ये कमाल का डिस्प्ले सपोर्ट करता है HDR10+ को जिससे की आपको को मिलता है बहुत ही जादा बढ़िया milti-media experience साथ ही मे display काफी जादा smooth महसूस होता है ।
poco X7 Pro best gaming smartphone के बारे मे जाने ।
moto edge 60 fusion मे आपको you-tube पे HDR का सपोर्ट देखने को मिलता है पर Netflix पे कोई भी HDR का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है उसी के साथ इस फोन मे कुछ कमाल के डिस्प्ले के फीचर्स देखने को मिलते है जेसे की
- Flicker Prevention
- Water Touch 3.0
- Edge Lightning
- Display Colour
- 100% DCI-P3
moto edge 60 fusion मे Display protection के लिए आपको मिलता है Corning Gorila Glass 7i की मजबूती वो भी Pantone Validation for skin tone and colour display के लिए जिससे की इस फोन का डिस्प्ले काफी जादा कमाल का बन जाता है ।
साथ ही inDisplay optical fingerprint scanner जो फोन को काफी तेज अन्लाक करता है।
moto edge 60 fusion मे आपको 4D curve display देखने को मिलता है जो की चारों तरफ से curve है जैसे लेफ्ट और राइट से 45° angle curve मिलता है जिससे की डिस्प्ले काफी जादा प्रीमियम देखने को मिलता है वही ऊपर और नीचे से 33° curve देखने को मिलता है ।

moto edge 60 fusion processor
moto edge 60 fusion मे इंडिया का सबसे पहले Media-Tek Dimensity 7400 (2.6 Ghz) का processor मिलता है जो की केवाल 4 nm पे बना हुआ है जिससे की बैटरी का काफी कम इस्तेमाल होता है और जादा बढ़िया performance मिलती है LPDDR4X (RAM) के साथ, और moto edge 60 fusion की सबसे अछि बात ये है की इस फोन का base varient ही 8/256 GB Storage के साथ मे आता है UFS-2.2 स्टॉरिज स्पीड जहा पे केवाल ufs स्पीड थोड़ी सी कम देखने को मिलती है ।
60 fusion आपको 7+ Lakh का AnTuTu -Score निकाल के देता है लगभक 704567 जो की overall काफी बढ़िया माना जाएगा उसी के साथ ये moto edge 60 fusion आपको BGMI मे 60 FPS की casual gaming आराम से करवा देगा और आगे चल के 90 Fps के update भी मिलेंगे, गेमिंग के समय पे किसी भी तारक का फोन मे heating issue नहीं मिलता है ।
moto edge 60 fusion की कुछ जरूरी बाते जो आपको जाना चाहिए की इस फोन मे आपको और क्या मिलता है।
- 16 (5G- bands)
- 5G++
- 4G+
- VONR
- WiFi-6
- Bluetooth 5.4
- USB 2.0
- No- NFC Support
60 fusion Android-15 के साथ मे आता है जीसमे आपको मोटों के hello -Ui का सपोर्ट देखने को मिलता है जो की काफी जादा क्लीन Ui का अनुभव करवट है उसी के साथ मे आपको काफी बढ़िया Android update भी मिलते है जैसे की 3 साल के लिए Os-update और 4 साल तक की लिए security update जो की काफी बढ़िया है इस price range के spartphones के लिए ।

moto edge 60 fusion camera and battery
इस स्मार्टफोन मे आपको 4 camera setup देखनों को लग सकता है पर आएसा बिल्कुल भी नहीं है इसमे केवाल दो ही camera देखने को मिलते है पहला जो की main camera है 50 Mp का जीसमे आपको SONY LYTIA 700 C sensor देखने को मिलता है OIS के साथ मे जिससे की कमाल की फोटो और विडिओ क्वालिटी निकाल के आती है दिन हो या रात low light मे भी काफी अछि video और image क्वालिटी मिलती है वही आप इसमें 4k -30FPS और 1080 p मे 60 Fps तक विडिओ रिकार्ड कर सकते है front और back दोनों ही camera से।
उसी के साथ मे दूसरा कैमरा सेन्सर आपको ULTRA WIDE + MACRO VISION देखने को मिलता है जो की एक ही sensor मे मिलता है जिसकी भी क्वालिटी ठीक ठाक मिलती है और साथ मे एक और नया 3in1 adaptive sensor मिलता है जो की light के हिसाब से अपनी सेटिंग्स को बदता है ताकि पिक्चर और विडिओ बढ़िया मिले ।
इस फोन मे आपको 5,500 mAh ही बड़ी सी बैटरी देखने को मिलती है जो की आपको देगी पूरे एक दिन का बैटरी backup आराम से उसी के साथ आपको बॉक्स मे ही 68w का fast charger type-c to type-c data cable के साथ मे ।

moto edge 60 fusion, moto-ai and best features
moto edge 60 fusion इस बार कमाल के और very useful Ai फीचर्स को लाया गया है जिसे motorola ने moto ai नाम दिया है ।
- REMEMBER ME
- RECALL
- SUMMARIZE
- CREAT CANVAS
ये सारे moto Ai के मैं features है जो की daily life मे काफी जादा usefull होने वाले है साथ ही moto फोन के अंदर आने वाले अलग-अलग फीचर्स तो आपको मिलेंगे ही ।
आयसे ही नये और informative tech review और news जानने के लिए FOLLOW -; www.techysparrow.com को ।
poco x7 pro AnTuTu score, bgmi, free fire 60fps performance और सभी features
vivo t4 pro 5G : display, performance और AnTuTu score
tecno spark go pro 5G